आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से लगातार क्षेत्र में लोगों की जान जा रही हैं, अभी हाल में ही बिशारतगंज व अलीगंज थाना क्षेत्र में भी तीन भैंसों की मौत, हाई टेंशन लाइन से बिशारतगंज में मौत ऐसे ही कई हादसे विद्युत लाइन के नीचे होने से हो चुके हैं, अलीगंज क्षेत्र के सत्तार नगर के ग्रामीण ने अपनी तीन भैंसों की मौत पर बताया कि एसडीओ अलीगंज को कई बार फोन मिलाने पर भी नहीं उठा ,समय रहते यदि फोन उठ जाता तो हादसा नहीं होता। कुछ दिन पहले आंवला थाना क्षेत्र के रमपुरा खुर्द निवासी शिशुपाल सिंह सुबह अपना खेत ट्रैक्टर से जोत रहे थे। उनके खेत से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। खेत जोतते समय उनके ट्रैक्टर की छतरी हाई टेंशन लाइन से छू गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आज उसी हाईटेंशन लाइनकी चपेट में आया एक वृध्द रहटुईया सब स्टेशन के कर्मचारी एक और बड़ी घटना का इंतजार कर हैं रम्पुरा खुर्द के डल्लू मंगलवार सुबह पड़ोस के गांव में बन्दरों को चबेनी चबाने जा रहे थे जब हाईटेंशन लाइन के नीचें से गुजरे तभी उनके माथे से तार टच हो गया और तार टच होते ही वह जमीन पर गिर गये आस पड़ोस खेतों काम कर रहे लोगों ने उठाया व उनके घर पर खबर की घर वाले आते ही उन्हें ईलाज के अस्पताल ले गये समय से ईलाज होने के कारण उनकी जान बचाई जा सकी रम्पुरा खुर्द व आस पास के लोगों में आक्रोश व्याप्त है
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा