पीलीभीत : जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के चयनित लाभार्थियों की पात्रता का भौतिक सत्यापन हेतु जांच अधिकारी किये गये नामित।

पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत आपात्र व्यक्तियों को पात्र दर्शाकर अनुचित रूप से लाभान्वित किये जाने के शिकायती प्रार्थना पत्र समय समय पर प्राप्त होने के दृष्टिगत योजना के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों की जांच हेतु प्रत्येक नगर निकाय हेतु जांच अधिकारी नामित करते हुये 15 दिवस के अन्दर जांच आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत नामित जांच अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2017-18 में निकाय वार चयनित लाभार्थियों की सूची संलग्न कर चयनित लाभार्थियों की पात्रता का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिये गये हैं। नगर पालिका परिषद पीलीभीत में 1111 आवासों के लाभार्थियों की पात्रता की जांच हेतु एआरकोआपरेटिव व अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी को, नगर पालिका परिषद बीसलपुर के 1502 आवासों के लाभार्थियों की जांच हेतु जिला समाज कल्याण व अधिशासी अभियन्ता आरईएस, नगर पालिका परिषद पूरनपुर के 669 आवासों के लाभार्थियों की जांच हेतु जिला पिछडा वर्ग अधिकारी व अभियन्ता जिला पंचायत, नगर पंचायत, गुलडिया भिण्डारा, मझोला के 77 आवासों के लाभार्थियों की जांच हेतु एएमए जिला पंचायत व अधिशासी अभियन्ता जल निगम, नगर पंचायत, न्यूरिया हुसैनपुर के 314 आवासों के लाभार्थियों की जांच हेतु जिला कृषि अधिकारी व अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, नगर पंचायत, जहानाबाद के 503 आवासों के लाभार्थियों की जांच हेतु अभिहीत अधिकारी व अधिशासी अभियन्ता बाढ, नगर पंचायत बरखेडा के 228 आवासों के लाभार्थियों की जांच हेतु एआईजी स्टाम्प व एई डीआरडीए, नगर पंचायत बिलसण्डा के 91 आवासों के लाभार्थियों की जांच हेतु जिला आबकारी अधिकारी व अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं नगर पंचायत कलीनगर के 413 आवासों के लाभार्थियों की जांच जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी व अधिशासी अभियन्ता नलकूल को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा