पीलीभीत :योजनाओं को समयबद्ध व लक्ष्य के अनुरूप करें पूर्ण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में विकास कार्यों के कुल 91 प्रपत्रों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। गोल्डन कार्ड की समीक्षा के दौरान विगत कई बैठकों में दिये गये निर्देशों के उपरान्त भी प्रगति न होने के कारण नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये और साथ ही साथ इनके विरूद्व शासन को पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। विकास कार्यों के 91 प्रपत्रों की समीक्षा के दौरान सड़क निर्माण, सिंचाई, सामुदायिक शौचालय, विद्युत देय, पंचायत भवन निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, छात्रवृत्ति, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन, शादी अनुदान, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाडी भवन निर्माण, अमृत योजना, पेयजल, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन, गन्ना भुगतान की समीक्षा करते हुये समस्त अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्व व मानक के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
श्रमिक पंजीकरण व योगी मानधन योजना में प्रगति की समीक्षा के दौरान श्रम प्रर्वतन अधिकारी को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि आज से संचालित अभियान के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण कराया जाये अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाये। सड़क निर्माण के कार्यो की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत द्वारा निर्माणाधीन 26 सड़कों में से 20 अपूर्ण सड़कों के सम्बन्ध में सूचना न उपलब्ध कराने पर असंतोष व्यक्त किया गया और कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि बैठक के उपरान्त तत्काल सूचनाऐं उपलब्ध कराई जाये। पंचायत भवन निमार्ण कार्यों में विशेष तेजी लाने हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया। अमृत योजना के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि योजनाऐं समय से पूर्ण कर ली जायेगी, विद्युत कनेक्शन के उपरान्त दो माह के अन्दर परियोजनाऐं संचालित करा दी जायेगी। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा शादी अनुदान की समीक्षा के दौरान ब्लाक स्तर पर लम्बित आवेदनों के सम्बन्ध में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त ब्लाकों में सचिवों के साथ बैठक कर आवेदनों का सत्यापन कराते हुये योजना का लक्ष्य पूर्ण किया जाये। 272 आंगनबाडी केन्द्रों में विद्युतीकरण के सम्बन्ध में अधिशसी अभियन्ता विद्युत व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक माह में अन्दर समस्त केन्द्रों में विद्युतीकरण कराना सुनिश्चित किया जाये अन्यथा सम्बन्धित एसडीओ के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में एनआरएलएम की समीक्षा के दौरान परियोजना निदेशक को निर्देशित किया गया कि समस्त गठित समहों की सूची वर्तमान कार्य के विवरण के साथ उपलब्ध कराई जाये, जिससे निष्क्रिय समूहों को भी सक्रिय किया जा सके।
बैठक के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सहभागिता योजना के अन्तर्गत विगत माह की तरह पुनः प्रत्येक गौशाला से 05-05 गौवंशों को आश्रित करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्माण सम्बन्धी कार्यों में अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता आरईएस को विभागों द्वारा संचालित निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने व निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्व व लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। प्रत्येक बैठक से पूर्व विभागीय समीक्षा करते हुये योजना की प्रगति समीक्षा की जाये।
बैठक में, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी श्री हवलदार सिंह, अधिशासी अधियन्ता पीडब्लूडी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता आरईएस, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अर्थ एवं सख्याधिकारी, जिला पंचायतरज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा