फर्रूखाबाद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की माह जुलाई की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह विकास कार्यों को तेजी के साथ किया जाए, यदि किसी कार्य में कोई अड़चन है या बजट प्राप्त नहीं हो रहा है तो मेरेउनके माध्यम से शासन को तत्काल पत्र भेजा जाये, उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाहीबर्दास्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों का शीर्घ निस्तारण करने हेतु समस्त उप जिलाधिकारियों को पत्र भेजें। समस्त गौशालाओं से मैप ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान निर्धारित दिन गौशाला का निरीक्षण करें यह तय कराएं| जिस पर खण्ड विकास अधिकारी नजर रखें।
पशुधन सहभागिता योजनान्तर्गत किसानों को गोवंश दिए जाये और मनरेगा से सेड भी दिया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतीश चन्द्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में तैनात चिकित्सक समय पर संबंधित अस्पताल में बैठे|
बैठक में सीएमओ ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां व इंजेक्शन उपलब्ध है।
समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामों में बने सामुदायिक शौचालयों की नियमित साफ-सफाई हो यह तय किया जाए। सामुदायिक शौचालयों को स्वयं सहायता को हैण्डओवर की कार्यवाही पूर्ण की जाये। ध्यान रखें की किसी भी सामुदायिक शौचालय में ताला न लटका मिले। डीपीआरओ ने बताया कि जनपद में 227 पंचायत घर ऐसे है जो कि मरम्मत से ठीक हो सकते है।
जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को प्राथमिकता के अनुसार मरम्मत योग्य पंचायतघरों की एक माह के अन्दर मरम्मत कराकर ठीक कराने के निर्देश दिए।
पॉलीथिन का उपयोग रोकने हेतु नगर निकायों में अभियान चलाने के निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 100 प्रतिशत लाभार्थियों का चयन कर 15 अगस्त तक प्रथम किश्त जारी करने के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर अपात्रों के नाम डिलीट कराकर उनकी जगह पात्र लाभार्थियों के नाम जोड़कर राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी पीके उपाध्यय आदि रहे| फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह