पीलीभीत : जनपद में विगत 03 वर्षों में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), पीलीभीत द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों के सत्यापन/जांच किये जाने हेतु जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा सत्यापन/जांच अधिकारी नामित किये गये हैं। सूची के क्रमांक 1,6,7,8,21,22,30 एवं 31 पर अंकित नगर पालिका परिषद पीलीभीत कुल 08 कार्य व क्रमांक 38 पर अंकित नगर पंचायत जहानाबाद में 01 कार्य हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) एवं श्री सीताराम सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 लो0नि0वि, पीलीभीत को नामित किया गया है। सूची के क्रमांक 32,33,36,37,42,43,47 एवं 50 पर अंकित नगर पालिका परिषद पीलीभीत कुल 08 कार्य हेतु अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत पीलीभीत एवं श्री ध्रुव नरायन शुक्ला, सहायक अभियन्ता बाढ खण्ड पीलीभीत को नामित किया गया है। सूची के क्रमांक 2,3,27,28,34 एवं 40 पर अंकित नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर के कुल 06 कार्य हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पीलीभीत एवं श्री एस0पी0 सिंह सहायक अभियन्ता (प्रा0ख0) लो0नि0वि0 पीलीभीत को नामित किया गया है। सूची के क्रमांक 41,45 एवं 49 पर अंकित नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर के कुल 03 कार्य एवं क्रमांक 39,44 एवं 48 पर अंकित नगर पंचायत गुलडिया भिण्डारा के कुल 03 कार्य हेतु सहायक निदेशक रेशम, पीलीभीत एवं श्री अमित सिंह सहायक अभियन्ता (प्रथम) बाढ खण्ड पीलीभीत को नामित किया गया है। सूची के क्रमांक 4,9,10,11,12 एवं 13 पर अंकित नगर पालिका परिषद पूरनपुर के कुल 06 कार्य हेतु अभिहीत अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन, श्री मुकेश चन्द्रा सहायक अभियन्ता शारदा सागर खण्ड पीलीभीत को नामित किया गया है। सूची के क्रमांक 5,17,18,19,20,23 एवं 24 पर अंकित नगर पंचायत बिलसण्डा के कुल 07 कार्य हेतु जिला उद्यान अधिकारी एवं श्री मनीष चौधरी सहायक अभियन्ता शारदा सागर खण्ड पीलीभीत को नामित किया गया है। सूची के क्रमांक 26,29 एवं 46 पर अंकित नगर पंचायत बिलसण्डा के कुल 03 कार्य एवं क्रमांक 14,15,16,25 एवं 35 पर अंकित नगर पालिका परिषद बीसलपुर के कुल 05 कार्य हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं श्री संतोष पाण्डेय सहायक अभियन्ता (प्रां0ख0), लो0नि0वि0पीलीभीत को नामित किया गया है।
उक्त नामित सत्यापन/जांच अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अंकित कार्यों का मानकानुसार स्थलीय निरीक्षण कर फोटोयुक्त विस्तृत व स्पष्ट सत्यापन/जांच आख्या 01 सप्ताह के अन्दर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पीलीभीत के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मंडल संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा