फर्रुखाबाद:ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में छात्र की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद: कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हादसे में छात्र अंकित राजपूत की मौत हो जाने से परिवार में हाहाकार मच गया। अंकित राजपूत ग्राम अमरोली रतनपुर थाना अलीगंज जनपद एटा निवासी छविनाथ का 19 वर्षीय पुत्र था। अंकित राजपूत अपने चाचा की बेटी के नामकरण कार्यक्रम की दावत बांटने चचेरे भाई विजेंद्र के साथ बाइक से जा रहा था।
दोनों भाई बीती शाम करीब लगभग 4:00 बजे कोतवाली कायमगंज के ग्राम शिवरई मार्ग से गुजर रहे थे उसी समय सामने तेजी से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अंकित राजपूत को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से अंकित को प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया
उपचार के दौरान अंकित राजपूत की मौत हो गई विजेंद्र का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके पैर की कई जगह से हड्डी टूट गई है अंकित कायमगंज स्थित सीपी विद्या निकेतन में इंटर का छात्र था। बताया गया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर भाग गया पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।
ट्रैक्टर कोतवाली कायमगंज के ग्राम च्यूलारा निवासी दिवारी लाल का बताया गया। दिवारी लाल का बेटा ही ट्रैक्टर चला रहा था मृत छात्र के चाचा सेवक राम ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंकित छोटे भाई रोहित से बडा अंकित राजपूत की मौत पर परिवार की महिलाएं बिलखती रही
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह