पीलीभीत : पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने बांटे राशन के पैकेट, विकास कार्यो का किया लोकार्पण

पीलीभीत पूरनपुर। अन्न महोत्सव के तहत आज पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने विधानसभा के कई ग्रामों में प्रधानमंत्री मुफ्त राशन योजना के तहत राशन का वितरण किया। इसके अलावा कई विकास कार्यो का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि अन्य योजना सरकार की सबसे अच्छी योजना है जिससे गरीब लोगों को काफी राहत मिल रही है।
विधायक श्री पासवान ने आज प्रधानमंत्री अन्य योजना जिसे अन्य महोत्सव का नाम दिया गया था में कई गांवों में जाकर योजना का शुभारंभ किया और पात्र लोगों को राशन का वितरण अपने हाथों से किया। इस योजना की जनता ने भी काफी तारीफ की। विधायक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान इस योजना से गरीबों को काफी लाभ मिला है।
ग्राम कसगंजा ,सिमरा , केशवपुर , लुकटीहाई ,उदरहा ,गुलडिया भूपसिंह, पूरनपुर नगर , मुझाखुद कला में राशन बांटा।
दर्जनों गांवो में भ्रमण किया। साथ में घुंघचिहाई मंडल अध्यक्ष कृपा शंकर, रामनिवास , बलवंत कुमार, कसगंजा प्रधान नरेश भारद्वाज , अनुराग भारद्वाज , सिमरा प्रधान महेश यादव , नंदराम वर्मा लुकटीहाई प्रधान ठाकुर प्रसाद आदि रहे।

मंडल संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा