पीलीभीत: कडी सुरक्षा के बीच सम्पन्न होगी बी.एड. परीक्षा -जिलाधिकारी

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में आगामी 06 अगस्त को जनपद में आयोजित होने वाली बी.एड. परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। वैठक में परीक्षा केन्द्रो के केन्द्र पर्यवेक्षक/व्यवस्थापक नामित स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट व अर्ब्जवर को निर्देशित करते हुए कहा कि मानक के अनुरूप् समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें तथा परीक्षा के एक दिन पूर्व मजिस्ट्रेट पुनः केन्द्रो का निरीक्षण कर लें, सभी कर्मचारी/अधिकारी डयूटी पर समय पर पंहुचें उन्होने कहा कि केन्द्र पर कोविड-19 के दृष्टिगत हेल्पडेस्क स्थापित की जाये जिस पर थर्मल स्केनिगं,सेनिटाइजर,मास्क आदि की व्यवस्था उपलब्ध रहे परीक्षा केन्द्र का सेनिटाइज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा परीक्षा के दौरान प्रत्येक केन्द्र पर मेडिकल टीम भी मौजूद रहे उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर कक्ष निरीक्षकों व अन्य किसी भी स्टाफ को मोबाईल रखने की अनुमति नही होगी और साथ ही साथ परीक्षार्थी को भी कोई भी इलैक्ट्रिनिक सामान या अन्य सामिग्री जो परीक्षा से सम्बन्धित नही है परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नही होगी। परीक्षा केन्द्र के आसपास फोटो स्टेट की दुकान व 200 मी0 की परिधि में सभी दुकानें बन्द रहेंगी। स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट व केन्द्र पर्यवेक्षक सुनिश्चित करेगें की सीसीटीवी वाइस रिकार्ड के साथ संचालित रहे। पेपर खोलने व कापी सील के समय की वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाये उन्होने समस्त अधिकारियों को कडे निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा समस्त नियमों व मानक के अनुरूप सम्पन्न कराना सुनिश्चित किया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी सभी लोग आयोग की तरफ से आये नियमों को भलिभांति अध्ययन कर लें जिससे परीक्षा के समय कोई समस्या उत्पन्न न हों।
बैठक के दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सीमा अग्रवाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीमती रेनू बौद्ध नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार सिंह, सी0ओ0 सिटी, जिला विद्यालय निरीक्षक, पर्यवेक्षक, नामित स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडल संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा