पीलीभीत: मा0 मंत्री जी द्वारा श्रमिकों के बच्चों को वितरित की गई साईकिलें।

पीलीभीत: प्रभारी मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य मा0 मत्री श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग,उ0प्र0 की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई। मा0मंत्री जी द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड में योजनाओं की समीक्षा खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ की जायेगी। द्वितीय दिवस में आज मा0 मंत्री जी द्वारा विकास खण्ड बरखेडा, बीसलपुर, बिलसण्डा में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा व श्रम विभाग द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत श्रमिकों की बेटियों/बेटो को साइकिल वितरण की गई। साईकिल वितरण कार्यक्रम के अन्तगत मा0 मंत्री जी द्वारा विकासखण्ड पर 50-50 छात्र/छात्राओं को साईकिल वितरित की गई। इस दौरान कार्यक्रम में मा0 मत्री जी द्वारा श्रम विभाग द्वारा संचालित मातृत्व योजना, कन्या विवाह, आवासीय विद्यालय, शौचालय, आवास, अन्तयेष्टि सबंधी योजनाओं के सबंध में जानकारी देते हुए कहा कि श्रम विभाग द्वारा सामूहिक विवाह/कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत पुत्रियों के विवाह के लिए 55 हजार रू0 एवं अर्न्तजातीय विवाह की स्थिति में 61 हजार रू0 प्रदान किये जाते है तथा सामूहिक विवाह होने पर 65 हजार रू0 की धनराशि के साथ अतिरिक्त वर एवं वधू को 5000 रू0 प्रदान किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा श्रमिकों के कल्याण हेतु अनेकों योजनाऐं संचालित की जा रही हैं। श्रमिकों के बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रत्येक मण्डल पर अटल आवासीय विद्यालय बनाये जा रहे हैं, जिसमें बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने उपस्थित छात्र/छात्राओं को प्रेरित करते हुये कहा कि आप सभी दृढ़ संकल्प लें कि कठिन परिश्रम करते हुये अच्छे अधिकारी के रूप में सफलता प्राप्त करेंगे और अपने श्रमिक, माता पिता की तरह लेबर का कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के लिए विभिन्न योजनाऐं संचालित की जा रही हैं, उनका लाभ लेते हुये अच्छे भविष्य का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के पंजीकरण हेतु किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है मात्र श्रमिक द्वारा स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग में श्रमिकों के पंजीकरण के सम्बन्ध में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनका संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को कडे़ निर्देश देते हुये पारदार्शिता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसके उपरान्त मा0 मंत्री जी द्वारा ब्लाक खण्डों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, निःशुल्क राशन वितरण, विद्युत पूर्ति,कोविड टीकाकरण,स्वास्थ विभाग द्वारा संचालित योजनायें,पशु टीकाकरण,मनरेगा सामूहिक विवाह,वृक्षारोपण,जल संरक्षण,मिशन कायाकल्प, सार्वजनिक शौचालय,स्वच्छ भारत मिशन,पंचायत भवन,आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मा0मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्यों की प्रगति धीमी होने के कारण सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने हेतु निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त अधिकारी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को समय से पूर्ण से पूर्ण करें। स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि आयुष्मान कार्ड के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाये, क्योकि सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराने हेतु योजना संचालित की गई है, विशेष कैम्पों का आयोजन कर तेजी के साथ कार्ड बनाये जाये, जिससे जरूरतमंदों लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। मनरेगा समीक्षा के दौरान मा0मंत्री जी ने संबधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना के अन्तर्गत बडे बडे तालाबों का सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य वृहत स्तर पर कराया जाये। सड़कों के किनारे खाली जगह, ग्राम पंचायत व तालाबो के किनारे मनरेगा के माध्यम से वृहत वृक्षारोपण का कार्य भी कराया जाये। सार्वजनिक शौचालय के सबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि जो शोचालय संचालित नही है स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से संचालित किया जाये। पंचायत के निर्माण कार्यो को तेजी से कराने के निर्देश दिये।
मा0 मंत्री जी द्वारा बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में कमी हुई है और सभी कार्य संचालित होने लगे हैं, सभी अधिकारी कार्यों में तेजी लाते हुये सरकार की मंशा के अनुरूप विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओ को समयवद्व एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण करते हुए प्रत्येक जरूरतमंद को योजना का लाभ प्रदान किया जाये। उन्होने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने मा0 मंत्री जी को आश्स्त करते हुये कहा कि बैठक में दिये गये निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन किया जायेगा तथा योजनाओं को समयबद्व एवं सरकार की मंशा के अनुरूप संचालित की जायेगीं।
इस दौरान मा0 जिलाध्यक्ष श्री सजीव प्रताप सिंह, मा0 विधायक बीसलपुर अगयश श्री रामसरन वर्मा, प्रतिनिधि मा0 विधायक बरखेडा, उप श्रमायुक्त बरेली, जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, डीसी मनरेगा श्री मृणाल सिंह,जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मंडल संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा