उच्च प्राथमिक विद्यालय(1-8) नाहिली में आज मोहल्ला क्लास में बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गयी । शासन द्वारा बेसिक स्कूल्स के बच्चों को प्रतिवर्ष निःशुल्क पुस्तकें विद्यालयो को उपलब्ध कराई जाती है । विकास खण्ड घिरोर के खंड शिक्षा अधिकारी कौशल किशोर द्वारा न्यायपंचायत वार पुस्तकों का वितरण करा दिया गया था । कोविड 19 के चलते जहां विद्यालय बन्द है वही दूसरी ओर मोहल्ला क्लास व ई पाठशाला के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई लिखाई के कार्य को शासनादेशों के तहत पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है । विद्यालय नाहिली में 5 से 8 जगह मोहल्ला क्लास संचालित हो रही है । ऐसी हो एक क्लास संचालन के दौरान प्रधानाध्यापिका रुबीना इज़हार व प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्तर महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मोहल्ला क्लास में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सत्र 2021-22 हेतु निःशुल्क पुस्तक वितरण किया । पुस्तकें पाकर बच्चें झूम उठे । मोहल्ला क्लास में बच्चें अपनी इच्छा से बिना भय के आते है तथा 2 घण्टे की क्लास में मन लगाकर पढ़ते है। कोविड गाइड लाइन्स का पालन करते हुए आज केवल कक्षा 5 के उपस्थित बच्चों को निःशुल्क पुस्तक वितरण मोहल्ला क्लास में ही किया गया । इस अवसर पर रुबीना इज़हार , महेंद्र प्रताप सिंह , पवन कुमार , राकेश कुमार व मोहल्ला क्लास में उपस्थित बच्चे उपस्थित रहे ।