बरेली कॉलेज कर्मचारियों का धरना रहा जारी , यूनियन के चुनाव हुए दो साल होने वाले है , चुनाव जल्द कराने पर हुआ मंथन । कर्मचारी कल्याण सेवा समित्ति बरेली कॉलेज बरेली अस्थायी कर्मचारियों का एक सशक्त संगठन है आज आंदोलन के बीच धरना स्थल पर ही अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में एक मंथन हुआ कि यूनियन के चुनाव को दो साल होने वाले है और हर दो साल में चुनाव होता है फिर चुनाव कराया जाए । तय हुआ कि सितम्बर में चुनाव कराया जाएगा , लखनऊ जाने के लिए प्रतिनिधिमंडल गठन पर भी चर्चा हुई , जिसमें तय हुआ कि लखनऊ में सांकेतिक धरना भी दिया जाएगा विधान सभा के सामने । कर्मचारी नेता रामु ने अपना नाम आमरण अनशन के लिए आगे किया है कि मैं भी अनशन करूँगा 20 अगस्त से । कर्मियों ने एक स्वर में अपनी मांगों के लिए संघर्ष को प्रतिबद्धता जताई । आंदोलन का संचालन संजीव यादव ने किया । आज धरने पर राजीव ,संजीव , दयाशंकर ,कुलदीप ,भीकम सिंह ,जयवीर गंगवार , आशा पांडेय , देवबति ,बच्ची देवी , रामपाल , दीपक ,गंगा प्रसाद ,सुनील सिंह ,सुनील कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।।।।।