बरेली : कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ऋतु शाक्य ने कहा कि आज महिलाओं और बेटियों के साथ रोज-रोज घट रहीं घटनाओँ को देख कर ऐसा लगता है कि अपराधियों को कानून का कोई डर औऱ भय नहीं है। आज ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन महिलाओं और बेटियों के शोषण की खबरें समाचार पत्रों में न छपती हों। आज प्रत्येक महिला और बेटी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। आज बेटियों की न किसी थाने में,न किसी दफ्तर में,न किसी कचहरी में कोई नहीं सुनने बाला जब तक किसी संगठन का दबाव न पड़े।
श्री मति शाक्य ने कहा कि हमारी संस्था उत्तर प्रदेश के लगभग 35 से 40 जिलों में महिला सुरक्षा, महिला सम्मान, महिला स्वाबलंबन पर मजबूती से काम कर रही है। उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले,तहसील, ब्लॉक,किसी गांव की महिलाओं और बेटियों पर शोषण और अत्त्याचार होता है और हमारे संगठन को पता चलते ही उस पीड़ित महिला पर हुए शोषण की जानकारी उसे जिले के उच्च स्तरीय अधिकारियों को देकर उसकी समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप निशू मौर्य, नेहा मौर्य, कुसुम, रामेश्वरी,रंजीता, बबली गौतमी,,ज्योति कोली,मंजू मौर्य, शाहिमा, शाइस्ता, संघमित्रा, कपिल, आदि लोग उपस्थित रहीं।