बरेली: सांसद पर लगा पुजारी को अभद्र भाषा बोलने का आरोप


बरेली

आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर मन्दिर के पुजारी को गाली देने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार जागेश्वर धाम महादेव मन्दिर अल्मोड़ा में मन्दिर समिति की ओर से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मन्दिर में पूजा का समय शाम के 6 बजे तक निश्चित किया गया है आज बरेली के आंवला के सांसद भाजपा नेता धर्मेन्द्र कश्यप जागेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा करने गय पूजा करते करते उनको लगभग 6:30 बज गय जिसपर जागेश्वर महादेव मन्दिर समिति के प्रवन्धक और पुजारी ने कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए सांसद को समझाया सांसद धर्मेन्द्र कश्यप इतना सुनते ही बिफर पड़े और सांसद ने अपना रूतवा दिखाते हुए मन्दिर समिति के प्रवन्धक को जमकर गालियां दी मामले की जानकारी होने पर मन्दिर समिति के कार्यकर्ताओं ने मन्दिर पहुंचकर सांसद धर्मेन्द्र कश्यप को आड़े हाथों लेते हुए खूब खरी खोंटी सुनाई सांसद धर्मेन्द्र कश्यप भीगी बिल्ली बनकर मन्दिर समिति के पदाधिकारियों की सुनते रहे कुछ सभ्य लोगों ने बीच मे पढ़कर मामले को शांत कराया मन्दिर समिति के पदाधिकारियों का कहना था जागेश्वर मन्दिर एक धार्मिक स्थल है और यहां न कोई छोटा है न कोई बड़ा यहां सभी भक्त एक बराबर है चाहे कोई सांसद हो या चपरासी सांसद द्वारा गाली गलौज करने पर हिन्दू धर्म के अलावा मुस्लिम धर्म के लोगों द्वारा भी सांसद धर्मेन्द्र कश्यप की आलोचना की गई।