बरेली:क्षेत्र में हरे पेड़ो का कटान जारी,सम्बन्धित मौन


बरेली: कहने को पूरा विश्व पर्यावरण दिवस मनाता है जगह जगह पौधे लगाए जाते हैं बड़ी बड़ी बातें की जाती पर असल मे सब एक दिखावा छलावा ही होता है।
ये तस्वीरें हैं इज़्ज़तनगर से रामपुर रोड को जोड़ने वाली मिनी बाईपास की जहाँ जोरो शोरों से पेड़ो को काटा जा रहा है जिस पर रोडवेज़ की नींव रखी जानी है जल्द ही शिलान्यास भी किया जाएगा पिछले कई दिनों से राहुल अवस्थी दादा, प्रदीप कुमार ,श्रद्धा सक्सेना जी इस कटान को रोकने व इन पेड़ों को किसी अन्य जगह रोपित करने की अपील भी कर रहें हैं।हम उन सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हैँ जिन्होंने जोरो शोरों से पर्यावरण दिवस मनाया था जगह जगह पौधों को लगवाया था समय है चेत जाओ कोरोना के भीषण प्रकोप में ऑक्सिजन सिलिंडर के जितना परेशान थे उतना ही इन पेड़ों के कटान को रोकने के लिए हो जाइए।
ईश्वर के मुफ़्त दिये गए प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट होने से बचाये जहां सरकार पर्यावरण दिवस के रूप में आम जनता से पेड़ लगाने का आहवान करती है वही कुछ लोग हरे भरे पेड़ों को कटकर प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं