पीलीभीत :जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों का किया गया औचक निरीक्षण।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज पोषण माह दिवस के अवसर पर मो0 डालचन्द्र के आंगनबाडी केन्द्र संख्या 04 व 05 का औचक निरीक्षण किया गया। प्रत्येक बुधवार व शानिवार को समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर पोषण माह दिवस आयोजित किया जाता है। जिसमें गर्भवती महिलाओं का वजन, टीकाकरण व आयरन की गोलियां का वितरण के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। इसके साथ ही साथ शिशुओं का वजन, स्तनपान, पोषाहार के सम्बन्ध में जागरूक करने का कार्य भी किया जाता है। आज पोषण माह दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने आंगनबाडी केन्द्र पर पहुचकर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं व लाल श्रेणी के बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आंगनबाडी केन्द्र संख्या 04 पर 14 गर्भवती व केन्द्र 05 पर 13 गर्भवती महिलाऐं हैं जिसमें केन्द्र सं0 04 में 02 का व केन्द्र सं0 05 में 05 महिलाओं का पंजीकरण अवशेष है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित आंगनबाडी कार्यकत्री से आज शाम तक अवशेष महिलाओं का पंजीकरण कराकर समस्त गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण की सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, आयरन की गोलियों के वितरण के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। अवशेष गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियां वितरित करते हुये स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। आंगनबाडी केन्द्र पर आये बच्चे सिद्वार्थ, सोम्या सहित कई बच्चों का वजन परीक्षण कराया गया तथा जिन बच्चों का वजन कम आया उनके अभिभावकों को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पोषाहार के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा कमजोर बच्चों को एनआरसी में भेजने हेतु निर्देशित किया गया। लाल श्रेणी के बच्चों के सम्बन्ध में आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा अवगत कराया गया कि दोनों आंगनवाडी केन्द्रों पर 02-02 लाल श्रेणी के बच्चे हैं। इस सम्बन्ध जिला कार्यक्रम अधिकारी को उनके माता पिता से बातचीत कर जागरूक करने व विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। पोषण माह दिवस के पर आज जिलाधिकारी द्वारा अन्य आंगनबाडी केन्द्र पर जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित करते हुये गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, स्वास्थ्य परीक्षण सहित संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित स्थानीय लोगों से बातचीत कर राशन वितरण, विद्युत पूर्ति सहित कई योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीडीपीओ, आंगनबाडी कार्यकत्री सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडल संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा