पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कन्वर्जेन्स समिति व 01 जुलाई से संचालित सम्भव अभियान की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने जुलाई माह में सम्भव अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का चिन्हाकंन, वजन, गोद भराई व उनकी डाटा फीडिंग की समीक्षा करते हुये समस्त सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि आगामी 03 दिनों के अन्दर अवशेष प्रथम वार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई सुनिश्चित की जाये तथा वजन का कार्य भी पूर्ण कराया जाये तथा समय पर समस्त डाटा पोर्टल पर फीड करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी बीएचएनडी के आयोजन में जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित करते हुये विशेष अभियान चलाकर छूटी गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराने के साथ साथ आयरन की गोली व पोषण परामर्श के सम्बन्ध में कार्य किया जायेगा। इस सम्बन्ध विस्तृति योजना तैयार कर ली जाये, अभियान के दौरान आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा नवजात शिशु को स्तनपान परामर्श, कुपोषित बच्चों व स्वास्थ्य परीक्षण की भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समस्त सीडीपीओ को निर्देशित करते हुये कहा कि दिन निर्धारित कर न्यूट्रीशियन सेंटर से समन्वय स्थापित कर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के सम्बन्ध में जानकारी ली जाये और जिन बच्चों में स्वास्थ्य सुधार नही हो पा रहा है उन बच्चों पर आप सभी के द्वारा विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि कुपोषित श्रेणी में से निकलने वाले गम्भीर कुपोषित जिन्हें सैम व गैम की श्रेणी में विभक्त किया जाता है। सरकार ने इन्ही सैम, मैम बच्चों के पोषण स्तर में सुधार को ध्यान में रखकर यह सम्भव (सैम भव) अभियान संचालित किया जा रहा है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविन्द कुमार, समस्त सीडीपीओ, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंडल संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा