बरेली-हजरात गौस अली शाह जलाली कोड़े शाह बाबा के कुल में कोरोना के खात्मे की दुआ

बरेली-:-रामपुर रोड़ आनन्द बिहार कालोनी स्थित मज़ार शरीफ है बुजुर्ग हज़रत कोड़े शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह के 111 वें कुल शरीफ़ की रस्म कोविड-19 के चलते सादगी के साथ अदा की गई,सरपरस्ती खानकाहे, नियाज़िया के हजरत पाशा मिया निजामी नियाज़ी की रही हजरत ने बताया कि बाद नज़र फ़ज़र कुरआन शरीफ़ की तिलावत से हुए,ग़ुस्ल शरीफ़ की रस्म अदायगी के बाद नमाज़े असर के बाद कुल शरीफ़ की रस्म सादगी के साथ अदा की गई,इस मुबारक मौके पर खुसूसी दुआ में मुल्क व आवाम को सलामती खुशहाली, तरक़्क़ी,कामयाबी के साथ बीमारों को शिफ़ा, बेरोजगारो को रोज़गार मिले लोगों को परेशानियों से निजात मिले और हमारे मुल्क सहित दुनियाभर से कोरोना का खात्मा हो इसके लिये खुसूसी दुआएं की गई,अक़ीदतमन्दो ने मज़ार ए मुबारक पर गुलपोशी व चादरपोशी कर दुआएं खैर की,, कुल के बाद हाजिरी ने महफिल को लंगर का तबर्रुक तक्सीम किया गया, इसी के साथ दो रोजा उर्स संपन्न हुआ

कुल शरीफ़ में हाज़री देने वालों में वसी अहमद वारसी चमन नियाजी, नबी अहमद ,डॉ क़दीर अहमद,राजू शमीम,अलीम ख़ाँ सुल्तानी, मोहम्मद फेजी,शम्मू खान, इसरार नियाज़ी, चांद नियाजी,परवेज़ नियाज़ी,कामरान नियाज़ी,खुसरो मियाँ निज़ामी,अली मियाँ नियाज़ी,इब्राहीम निज़ामी,रिज़वान नियाज़ी आदि शामिल रहे।