बरेली-तहसील नवाबगंज के ग्राम ज्योत जागीर में बिजली की लाइन के तार टूट कर गिर जाने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत के संबंध में आज पैनी नजर सामाजिक संस्था ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बिजली विभाग के प्रति कड़ी कार्यवाही की मांग की। 25 जुलाई को 10 वर्षीय बच्चे की ग्राम ज्योति जागीर में मौत हो जाने से पूरे गांव में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश भरा हुआ है और उसको बचाने में उस बच्चे की चाची भी गंभीर रूप से घायल है जिसको लेकर पैनी नजर सामाजिक संस्था ने ज्ञापन में उप जिलाधिकारी महोदय से मांग करते हुए कहा की बच्चे के परिवार को मुआवजा व घायल चाची को दुर्घटना मुआवजा जल्द से जल्द प्रशासन दिलवाए व पूरे गांव में दसियों पोल टूटे पड़े हैं व बिजली के तार रोड और खेतों पर फैले पड़े हैं जो कि एक भयंकर समस्या और भयंकर दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं । संस्था अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने कहा की यदि कोई व्यक्ति अनधिकृत ढंग से बिजली का उपभोग करता है तो बिजली विभाग तुरंत उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करता है लेकिन जब बिजली विभाग की जानबूझकर की गई लापरवाही से कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो बिजली विभाग के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए संस्था अध्यक्ष ने यह भी कहा कि लापरवाह बिजली कर्मियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए क्योंकि तार टूटने की सूचना उन्हें 10 दिन पहले फोन पर दी गई थी उसके पश्चात भी उन्होंने इस इसका संज्ञान नहीं लिया अतः इतनी घोर लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो जाना बिजली विभाग इस हत्या का जिम्मेदार है संस्था अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द इसका संज्ञान लेकर बिजली विभाग के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर संस्था को लिखित रूप से अवगत कराएं ज्ञापन में मुख्य रूप से संस्था के पदाधिकारी उपाध्यक्ष सिद्दीक अहमद अंसारी कोषाध्यक्ष वहीद अहमद विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष एडवोकेट हारुन अंसारी एडवोकेट विमला कश्यप नन्हे खान एडवोकेट नाजिर नारायण दास आदि सम्मिलित हुए।