फर्रुखाबाद : कहते है जिस पर किस्मत मेहरवान हो उसका न तो कोई कुछ बिगाड़ सकता है न तो कोई चीज खो सकती है न ही कोई चीज कोई छीन सकता है
ऐसा ही एक नजारा कादरीगेट चौकी पर देखने को मिला चौकी इंचार्ज रमेश चन्द्र यादव व मुन्वेंद्र ,शिवकांत तिवारी ब गौरब ने महिला को अमानत सही सलामत सौपा ।
शीला पत्नी संदेश राजपूत पुत्र मलिखान ग्राम रामपुर डपरपुर थानां मऊदरवाजा फर्रुखाबाद निवासी है।जो कि शीला पत्नी संदेश राजपूत और संदेश की माँ अनीता अपने नन्सार निर्कुरा थानां कलान से टैम्पो से अपने घर आ रही थी कि लाल गेट पर टैम्पो से उतरने के बादअपना पर्स टैम्पो में ही भूल गयी जिस कारण शीला का पर्स टैम्पो में ही रहे गया पर्स में एक माँगबेदी, एक अंगूठी ,एक बेसर ,एक जोड़ी कुंडल ,एक जोड़ी तोड़िया, कमर बंद कन्दनी और 270 रुपये थे ये सारी चीजें जो पर्स में रखी थी जिस महिला का पर्स टैम्पो में छूट गया था उसकी जानकारी मुखबीर द्वारा पुलिस चौकी कादरीगेट में दी गयी थी सूचना मिलते ही कादरीगेट चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र यादव ब अपनी टीम मुन्वेंद्र, शिवकांत तिवारी ,गौरब मोके पर ही पहुँच कर टेम्पो वाले को धर दबोच लिया और महिला का पर्स अपने कब्जे मे कर लिया उस महिला के पर्स से एक पर्ची निकली जो सुनार की दुकान की थी जब उस सुनार से जानकारी ली तो उसने महिला के बारे में जानकारी सुनार ने दी उस जानकारी से महिला तक सूचना पहुँचाई गयी शीला के पति संदेश राजपूत ने बताया कि मेरे शाडू जो कि जिला पंचायत सदस्य
रामकिशोर ने मेरे पास फ़ोन किया कि क़ादरीगेट चौकी से फ़ोन आया कि तुम्हारी पत्नी शीला का पर्स मिल गया है तब शीला का पति कादरीगेट चौकी पहुँच गया जंहा पर शीला की अमानत उसको पुलिस ने सॉप दी उदास महिला व उसके परिवार का चेहरे पर खुसी की लहर दौड़ गयी और चेहरे पर हँसी के साथ अपने परिवार व प्रधान के साथ के अपने घर चली गयी
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह