बरेली। इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से महिला स्वधार आश्रय गृह शान्ति विहार मढ़ीनाथ में रह रही महिलाओं को हाइजीन किट एवं बिस्कुट नमकीन वितरित किए गए
कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से महिलाओं को सेनिटाइजेशन किट वितरित की गई एवं बताया गया कि समय समय पर हाथ धोते रहे ताकि कोविड़ के संक्रमण से बचा जा सके। इस अवसर पर डॉक्टर मधु गुप्ता प्रेसिडेंट इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा के बारे में विशेष रूप से बताया गया एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे मे विस्तृत जानकारी दी ताकि विषम परिस्थितियों में अपने आप को बचा सकें। इस अवसर पर डॉक्टर रुचि जौहरी, डॉक्टर माया फुलेरा, अविनाश त्रिपाठी एवं हिरदेश कुमार फार्मासिस्ट का विशेष सहयोग रहा। यह कार्यक्रम रामेश्वर दयाल की पुण्यतिथि पर राजेंद्र गुप्ता की तरफ से सबको धन्यवाद देते हुए समापन किया गया।