बरेली/आंवला
आंवला तहसील में किसानो के लिये यूरिया की भारी समस्या है बही आंवला भमोरा रोड पर इफको फैक्ट्री में किसानो ने यूरिया की कमी होना बताया है बही आसपास क्षेत्र के गांवो में किसानों के लिए यूरिया की भारी समस्या है और कुछ किसानों ने बताया कि चार पाँच दिनो से यूरिया न मिलने से उनकी फसल खराब होने की संभावना बनी है और किसानो ने वताया की इफको किसान सेवा केंद्र पर यूरिया ना होने के कारण किसानों के लिए चार-पांच दिन से चक्कर काटने पड़ रहे हैं और किसान खाद लेने के लिये सुबह ही आ जाते है शाम तक खाद नही मिल पाती है बही इफको किसान केंद्र समय अनुसार भी नहीं खुल रहा है किसानो के लिये घंटों इंतजार करना पड़ रहा है किसान केंद्र खुलता है तो परंतु किसान केंद्र के अधिकारी किसानों के लिए आश्वासन देते हैं कि यूरिया इस समय नहीं है और चार-पांच दिन लग सकते हैं मिलने में फिर भी किसानों के लिए सप्ताह भर इंतजार करना पड़ता है इस समय किसानों की धान ,तुलसा , मिर्च , अन्य , फसले तैयार है उसमें यूरिया लगाने के लिए किसान दरबदर भटक रहे हैं आंवला भमोरा रोड पर स्थित इफको फैक्ट्री में भी यूरिया की कमी होने से किसान परेशान नजर आ रहे हैं