कहरिया निवासी सिनेसर मांझी के पुत्र संटू कुमार की शादी रोह प्रखंड के भोलानगर निवासी प्रदीप मांझी की पुत्री अंशिका कुमारी के साथ बगैर लगन मुहूर्त और बगैर ब्राह्मण के बीती रात्रि अर्जक पद्धति से सम्पन्न हुई।
अर्जक संघ हिसुआ के प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी वर्मा की अध्यक्षता और सकलदेव मांझी के संचालन में आयोजित अर्जक विवाह समारोह में संघ के सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र पथिक ने वर वधु को सत्यनिष्ठा के साथ पति पत्नी के रूप में हिंदी में शपथ दिलायी।
इस अवसर पर वर वधु ने अपने वैवाहिक संबंध को मधुर और अविच्छिन्न बनाने तथा समतामूलक समाज की स्थापना में सहयोग करने का भी संकल्प लिया।
समारोह में अर्जक संघ के युगल किशोर राम, भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र राजवंशी, दिलीप पासवान, निशांत चंद्रवंशी , गोरेलाल मांझी आदि ने अर्जक संघ की मानववादी रीति रिवाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त अंधविश्वास और सभी प्रकार की कुरीतियों को नकारकर मानववादी विचार, आचार, संस्कार और त्योहार अपनाने से ही अर्जक समाज का विकास संभव है।