पीलीभीत: जनपद पीलीभीत में शनिवार को समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन विकासखंड मरौरी, बरखेड़ा, बीसलपुर तथा नगरपालिका परिषद पीलीभीत द्वारा किया गया। आयोजन में मरौरी में 13, बरखेड़ा में 10, बीसलपुर में 11 तथा नगर पालिका परिषद पीलीभीत में 6 अर्थात कुल 40 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे, इनमें 07 मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, बीसलपुर में मा. विधायक श्री अगयश रामसरन वर्मा, विधायक प्रतिनिधिगण, समाज सेवियों (श्रीमती अनीता जोशी), अधिकारीगण (मरौरी में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नुपुर गोयल, उपजिलाधिकारी अविनाश मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रकाश पांडेय, खंड विकास अधिकारी बृजेश गौतम उपस्थित रहे। सभी ने नव दंपतियों को शुभाशीष दिया तथा कपड़े, बर्तन बैनिटी किट, चांदी के आभूषण इत्यादि उपहार सामग्री वितरित की गई।
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारंभ किए गए महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद एक बार पुनः प्रारम्भ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत रू0-2,00,000 वार्षिक से कम आय वाले जरूरतमंद निराश्रित निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्याओं का विवाह सरकार द्वारा सामाजिक मान्यता परंपरा रीति रिवाज के अनुसार कराया जाता है इसके माध्यम से सरकार सर्वधर्म समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ाना चाहती है तथा उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है योजना की पात्रता में कन्या का अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो, वर व कन्या की आयु 21 वर्ष तथा 18 वर्ष न्यूनतम हो तथा कन्या के पिता की वार्षिक आय रू0-200000 से कम हो ऐसे इच्छुक लाभार्थी अपने नजदीकी विकासखंड या नगर निकाय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं योजना अंतर्गत कन्या के खाते में रू0-35,000 भेजे जाते हैं, रू0-10,000 की उपहार सामग्री तथा रू0-6,000 प्रति जोड़े आयोजन पर व्यय किया जाता है। यह योजना बेटी को बोझ मानने (दहेज प्रथा व अपव्यय दिखावे की संस्कृति) जैसी बड़ी सामाजिक चुनौती का सामना सफलतापूर्वक करती है तथा सामाजिक एकीकरण व समरसता को बढाकर नई पीढ़ी को अच्छा संदेश देती है।
मंडल संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा