बरेली-मझगवां व्लाक अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत इस्माइलपुर मे एक सरकारी हैंडपंप कुछ समय से मरम्मत हेतु था हैंडपंप ठीक से पानी न देने कारण आसपड़ोस के लोगों को व उनके पशुओं को पानी पिलाने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था आपको बता दें ग्रामीणो ने हैडपंप मरम्मत हेतु गांव के प्रधान अरविंद कुमार सिंह से मौखिक रूप से कई बार कहा था लेकिन ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की बात को अनसुनी कर दिया कई बार मौखिक शिकायत करने के पश्चात मजबूरन ग्रामीणो ने जिसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी मझगवां से की तो हाल ही मे मझगवां व्लाक पर आये खंड विकास अधिकारी आई एम खान ने शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुये ग्राम प्रधान को हैंडपंप तुरंत मरम्मत करवाने को कहा
तब जाके शनिवार को गांव के ग्राम प्रधान द्वारा मरम्मत के लिये पड़ा हुआ हैंडपंप मरम्मत कराया गया
आज समाज को खंड विकास अधिकारी मझगवां आई एम खान जैसे अधिकारियों की आवश्यकता है जो की किसी भी गंभीर मामले ,समस्या को त्वरित संज्ञान मे लेकर उसका निस्तारण करते हैं ।