जौनपुर/ उत्तर प्रदेश – शाहगंज कस्बा क्षेत्र के एक प्रमुख शराब व्यवसाय व भाजपा के वरिष्ठ नेता के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। जिसम डेढ़ से दो दर्जन गाड़ियां एक मिनी बस में लगभग 100 से अधिक जांच दल की टीम थी ।आयकर की टीम ने ओमप्रकाश जायसवाल व उनके परिवार से जुड़े लोगों से पूछताछ की साथ ही उनके जौनपुर, बनारस ,शाहगंज स्थित आवास, होटल, फैक्ट्री व फार्म हाउस पर भी छापे की कार्यवाही की। सभी जगह जांच की कार्रवाई एक साथ गुरुवार सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर देर रात तक चली ।फिर अगले दिन शुक्रवार को भी जांच एवं अलग-अलग लोगों से पूछताछ हुई ।इस दौरान वहां किसी के आने जाने पर पूर्ण पाबंदी रहीं। जांच टीम ने उनके जेसिज स्थित आवास से महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया। और उनके परिवार के लोगों ओम प्रकाश जयसवाल , उनकी पत्नी माधुरी जयसवाल ,भाई प्रदीप जयसवाल ,भाई की पत्नी (नगर पालिका अध्यक्ष) गीता जयसवाल, उनकी दो बेटियों और भतीजे सुजीत जयसवाल व उनके सीए से अलग-अलग पूछताछ की। पूर्ण पाबंदी की वजह से उनके पूर्वांचल फ्लोर मिल में 50 से ज्यादा मजदूर फंसे हैं ।आयकर विभाग की टीम उनके पार्टनर से भी पूछताछ कर रही है ।ओम प्रकाश जयसवाल का शराब के अलावा अन्य जगहों पर भी लंबा कारोबार है।