पीलीभीत : मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुये उनको व उनके परिवार को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस क्रम में आज जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम में आज जनपद के 64 नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को मा0 जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह, मा0 विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान, मा0 जनप्रतिनिधि सदर विधायक व जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर मा0 जिलाध्यक्ष द्वारा नव नियुक्त अध्यापकों को प्रोत्साहित करते हुये भविष्य में सत्य एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अनेकों बाधाओं को तोडते हुये आज आप लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किये जा रहे है, जिसका पूरा श्रेय प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी का है जिनके द्वारा नियमित प्रयास से शिक्षा क्षेत्र में अमूलचूक परिवर्तन किये गये है। मा0 विधायक पूरनपुर द्वारा नव नियुक्त शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप लोगों के द्वारा ही बेसिक शिक्षा बच्चों की प्रारम्भिक नींव है, जिससे मजबूत करने का दायित्व आपका है मजबूत नींव से ही अच्छे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। आप सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान बच्चों के भविष्य को बनाने में प्रदान करें।
आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा नव नियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुये कहा कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही आप सब की जिम्मेदारी और बढ़ जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि विद्यालयों में अच्छी शिक्षा प्रदान की जाये। आप लोगों का जहां कही भी दूरस्थ क्षेत्र में नियुक्ति मिली हो वहां अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वाहन करते हुये कार्य सम्पादित करें। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रति वर्ष स्कूल चलो अभियान चलाया जाता है उसमें आप अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ भागीदारी निभाते हुये अधिक से अधिक अभिभावकों को जागरूक कर बच्चों का प्रवेश विद्यालय में दिलाया जाये, जिससे कि अपने भविष्य को संवारा जा सके।
आयोजित कार्यक्रम में मा0 जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह, मा0 विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान, मा0 विधायक सदर प्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
मंडल संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा