जौनपुर-जिला मुख्यालय पर अपना दल कमेरा वादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया| ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहाँ कि सरकार के द्वारा मेडिकल एंट्रेंस नीट की परीक्षा एवं 69000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी आरक्षण की अनदेखी केंद्र सरकार द्वारा मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा नीट में ओबीसी का कोटा निर्धारित किया जाय उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जहाँ एक तरफ चुनावी लाभ के लिए पिछड़े वर्ग के 27 नये मंत्री बनाये है वहीं दूसरी ओर पिछड़े वर्ग के दीर्घ कालिका शैक्षणिक सामाजिक एवं आर्थिक हानि पहुंचाने के लिए मेडिकल की परीक्षा में ओबीसी के 27% आरक्षण कोटा ही समाप्त कर दिया इस सरकार में शामिल पिछड़े वर्ग के नेता भी पुरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं इससे खिलाफ प्रदेश भर में चरण बद्ध आंदोलन किया जाएगा उन्होंने कहा कि एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन के कार्यक्रम के बाद आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महराज की जयंती 26 जुलाई से प्रदेश भर में गांव-गांव में सामाजिक न्याय जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा मुख्य रूप से अरविन्द कुमार पटेल,रामसिंगार पटेल,वीर बहादुर सरोज,दीनानाथ सरोज,महेंद्र प्रसाद पटेल,दयाशंकर पटेल,भीम सरोज
आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे|