फर्रुखाबाद: कायमगंज दबंगों ने मामूली विवाद में अधेड़ पप्पू जाटव की हत्या कर दी और उसकी पत्नी व बेटे को भी घायल कर दिया। 50 वर्षीय पप्पू जाटव कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला दमदमा निवासी था। पड़ोस में रहने वाले राजकुमार ने घर के बाहर पन्नी बांध रखी थी निकलते समय पप्पू पन्नी की रस्सी से उलझ गया।
गुस्साए पप्पू ने पन्नी की रस्सी को हटा दिया इसी बात पर राजकुमार उसके बेटे आकाश, निखिल एवं पत्नी संतोषी ने पप्पू को गाली गलौज किया। जब पप्पू ने विरोध किया तो उस पर लाठी डंडे ब कुल्हाड़ी से हमला किया गया गंभीर चोटें लगने से पप्पू जाटव की मौके पर ही मौत हो गई। दबंगों ने विरोध करने वाले पप्पू जाटव के बेटे धर्मेंद्र व पत्नी किरन को कुल्हाड़ी व चाकू मारकर घायल कर दिया।
सूचना मिलते ही सीओ राजवीर सिंह गौर कायमगंज कोतवाली प्रभारी संजय मिश्रा कस्बा चौकी इंचार्ज रहमत अली फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल धर्मेंद्र व किरन को कायमगंज सीएचसी में भर्ती कराया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हमलावर राजकुमार सहित परिजनों को हिरासत में ले लिया है।
कोतवाली प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि मृतक पप्पू जाटव व हमलावर राजकुमार चचेरे भाई हैं रस्सी काटने को लेकर शाम को विवाद हुआ। इसी दौरान पप्पू के सिर में टकोरा मारा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले में मृतक की पत्नी व बेटा घायल है। हमलावरों को हिरासत में लिया गया है तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
फर्रुखाबाद :संवाददाता धर्मवीर सिंह