पीलीभीत: आज दिनांक- 16-07-2021 को पुलिस अधीक्षक श्री किरीट सिंह राठौर महोदय द्वारा थाना न्यूरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण में महोदय द्वारा थाने के मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, थाना कार्यालय, बैरिक एवं शौचालय तथा स्नानागार के अतिरिक्त थाने के विभिन्न अभिलेखों का भी निरीक्षण गहनता से किया गया। थानाध्यक्ष को थाने के समस्त अभिलेखों एवं प्रपत्रों को अद्यावधिक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाने का अपराध रजिस्टर, वीट सूचना रजिस्टर चेक किया तथा बीट सूचना में सभी तथ्य अंकित करने के लिए कहा गया तथा सभी पुलिस कर्मियों को बीट का वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया। एनसीआर रजिस्टर में परिणाम अंकित करने को कहा गया। थाना कार्यलय में कार्य वितरण की समीक्षा की गई तथा कार्यालय में अनावश्यक कर्मियों को न लगाया जाए इसके लिए भी प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। त्यौहार रजिस्टर को चेक किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक से त्यौहारों में होने वाले झगड़ों की सूचना की जानकारी ली गई। ऑर्डर बुक को चेक किया तो उसमें न्यायालय ऑर्डर बुक में गोश्वारा व धार्मिक स्थल रजिस्टर न बनाने पर महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई महोदय ने सक्रिय अपराधी रजिस्टर, बलवा रोकथाम रजिस्टर, वांछित अपराधी रजिस्टर, फ्लाई सीट, प्रॉपर्टी रजिस्टर, वाहन चोरी रजिस्टर, नकबजनी रजिस्टर, सांप्रदायिक सूचना रजिस्टर, शत्रुता विवाद रजिस्टर, विशेष अपराध रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर आदि को चेक किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग की जानकारी ली गई तथा फोटो के साथ चेक करने के लिए कहा गया। आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश भी दिये गये । साथ ही थानाध्यक्ष को समय-समय पर थाने के समस्त रजिस्टर एवं अभिलेखों का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा थाना परिसर में संतोषजनक साफ सफाई न मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। थाना परिसर में साफ-सफाई रखने तथा थाने की बाउंड्री के पास आम के पेड़ लगाने के लिए कहा गया। शौचालय की मरम्मत कराने तथा पुताई करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया तथा शौचालय के ऊपर पानी का टैंक रखने के लिए कहा गया। महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया तथा महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर को चेक किया गया महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आगामी त्योहारों के संबंध में सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए ।
पीलीभीत रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत