पीलीभीत :जिलाधिकारी द्वारा सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत जिला महिला अस्पताल में बच्चों हेतु तैयार किये गये कोविड अस्पताल का किया गया निरीक्षण।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिला महिला अस्पताल में बच्चों हेतु तैयार किये गये 20 बेड के पीआईसीयू के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में वेंटिलेटर सहित अन्य उपकरणों की उपलब्धता व क्रियाशीलता के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी से जानकारी ली गई। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त उपकरण क्रियाशील हैं। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त तैयारियां पूर्ण रखी जाये। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कमी या उपकरणों की आवश्यकता हो तो अभी से मांग कर ली जाये। उन्होंने कहा कि अस्पताल हेतु मानव संसाधन एवं ड्यूटी सम्बन्धी समस्त तैयारियों को भी पूर्ण कर लिया जाये। निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गई। उन्होंने उपस्थित चिकित्साधिकारियों को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि समस्त तैयारियां शासन द्वारा जारी गाइडलांइस के अनुसार पूर्ण करा ली जाये, जिससे सम्भावित तीसरी लहर से निपटा जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सीमा अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आर0पी0 सुमन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत