पीलीभीत: तहसील कलीनगर पहाड़ों पर हुई बारिश का पानी वनवसा बैराज से रात देर रात शारदा नदी में कई चरणों में छोडे जाने से दी मे उफान की हालत बन गई। बाढ का पीनी नगरिया खुर्द के भूडागोरख डिब्बी क्षेत्र मे करीब पौन दर्जन लोगो के घरों तक पहुंच गया।
क्षेत्र में नदी का कटान रोकने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव कार्य शुरू करा दिए गए हैं। कलीनगर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगरिया खुर्द के भूडागोरख डिब्बी क्षेत्र मे बने स्पर नम्बर 21 के अगले हिस्से को लगातार बढते खतरे को देखते हुए शारदा सागर की सेकंड सब डिवीजन के सहायक अभियता राजकुमार ने बचाव कार्य तेजी से शुरु करा दिए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार रात तीन बजे से लगातार कई चरणों मे नदी में पानी छोडने से नदी मे उफान की स्थिति बन गई है। भूडागोरख डिब्बी क्षेत्र मे बाढ का पानी मार्जिनल बाध और नदी के बीच रहने वाले कार्तिक सरकार, रमेश बारोई, प्रेम बारोई, चेतन बारोई, सुभाष, विद्या बारोई, विनोद, शंकर, जयदेव सरकार, चितरंजन बारोई के घरों मे सुबह घुस गया। इन लोगों ने घरों का सामान निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुचाना शुरू कर दिया है। सहायक अभियता राजकुमार ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
रिपोर्ट :रामनिवास कुशवाहा