मीरगंज/बरेली – बुलंदी ए जज़्बात साहित्यिक संस्था उत्तराखंड द्वारा आयोजित 150 घंटे से ज्यादा लगातार चलने वाले आनलाइन कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जायेगा। इस कवि सम्मेलन में देश विदेश के साहित्यकार शामिल होगें। कवि सम्मेलन में मीरगंज नगर के मोहल्ला मेवात निवासी युवा कवि अरूण शर्मा “बिशेष” भी शामिल होगें। संस्थापक बादल बाजपुरी ने उनको इसका निमंत्रण पत्र भेजा है। उन्होने बताया कि कवि सम्मेलन 11 से 16 जुलाई तक अनवरत रूप में चलेगा। जिसका एक रिकॉर्ड तैयार किया जायेगा। जिसमें विभिन्न देशों के कवि शामिल होंगे। साथ ही वे सब अपना काव्य पाठ भी करेंगे।