पीलीभीत :मा0 उच्चतम न्यायालय इलाहाबाद व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जवाहर भवन लखनऊ तथा मा0 अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश।

पीलीभीत : आदेश के क्रम में दीवानी न्यायालय पीलीभीत के प्रांगण में आज दिनांक 10.07.2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । उक्त राष्ट्रीय लोक अदालता का प्रारम्भ प्रातः 9ः30 बजे मा0 कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एम0एन0भण्डारी के द्वारा प्रातः 9ः30 बजे वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। उक्त अवसर पर जनपद पीलीभीत के मा0 अरविन्द उपाध्याय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश पीलीभीत मा0 राकेश वशिष्ट, अपर सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत तथा अभिनव तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत उपस्थित रहे।
मा0 अभिनव तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में शारीरिक दूरी एवं मास्क तथा सैनेटाइजर का पालन कराया गया। पी0एल0वी0 के द्वारा न्यायालय परिसर में आने वाले व्यक्तियों को मास्क उपलब्ध कराये गये तथा पी0एल0वी0 के द्वारा शारीरिक दूरी का पालन भी कराया गया। साथ ही मा0 अरविन्द उपाध्याय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश पीलीभीत, मा0 राकेश वशिष्ट, अपर सत्र न्यायाधी/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत तथा अभिनव तिवारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत ने उपस्थित जनसमूह को मास्क तथा शारीरिक दूरी के पालन किये जाने हेतु स्वयं न्यायालय परिसर में भ्रमण कर दिशा निर्देश दिये गये तथा बैंकों के शाखा प्रबन्धकों से स्वयं भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की गयी तथा अधिक से अधिक बैंक वादो के निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के कुल 4,961 वादों का निस्तारण कर कुल मु0- 6,63,09904.45/रू0 (समझौता राशि) की धनराशि वसूली की गयी।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत