बरेली-भदपुरा ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख बनी बीजेपी की रश्मि गंगवार

नवाबगंज/बरेली: निर्दलीय सुनीता गंगवार 56 वोट ही ले पाईं समाजवादी का सूपड़ा साफ सपा की प्रत्याशी प्रियंका गंगवार 2 वोट पर ही संतोष करना पड़ा

प्रज्ञा गंगवार नवाबगंज से तो रश्मि गंगवार भदपुरा से विजयी हुई मतदान के समय भाजपा, सपा व निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच धांधली के आरोप पर हुई तीखी नोकझोंक हुई जहाँ भाजपाईयों ने डॉ० एमपी आर्या ज़िंदाबाद तो वहीं निर्दलीय सुनीता के पति धर्मेंद्र पिंटू के समर्थकों ने लगाए एमपी आर्या मुर्दाबाद के नारे, पुलिस की सक्रियता से टला वबाल।
शनिवार को भदपुरा और नवाबगंज के ब्लाक परिसर में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अध्यक्ष चुनने को मतदान किया जिसमें भदपुरा में सपा प्रत्याशी पूर्व ब्लाक प्रमुख पुरषोत्तम गंगवार मात्र 11 मत ही लेने में कामयाब हुए तो वहीं भाजपा प्रत्याशी रश्मि गंगवार 70 मत हासिल कर के विजयी पताका फहराई। ब्लाक नवाबगंज में पूर्व प्रमुख तेजप्रकाश की पुत्री सपा प्रत्याशी प्रियंका गंगवार को 2 मत और निर्दलीय पूर्व प्रमुख धर्मेंद्र गंगवारउर्फ पिंटू की पत्नी सुनीता गंगवार को 56 मत मिले
तो वहीं भाजपा की प्रत्याशी प्रज्ञा गंगवार 70 वोट लेकर जीत हासिल की