पीलीभीत : प्रमुख क्षेत्र पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आज जनपद के समस्त विकासखण्डों में नामांकन की प्रक्रिया प्रातः 11ः00 बजे से 3ः00 के मध्य सकुशल सम्पन्न की गई। इसके उपरान्त 3ः00 बजे से स्कूटनी का कार्य प्रारम्भ किया गया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिला मजिस्ट्रेट डांस/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री किरीट सिंह द्वारा आज विकासखण्ड ललौरीखेडा, मरौरी व अमरिया में पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया गया। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से नामांकन के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान वैरिकैटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि 100 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से न घूमने पाये। उन्होंने कहा कि नामांकन हेतु आये उम्मीदवार के साथ प्रस्तावक व अनुमोदक को ही प्रवेश दिया जाये। 100 मीटर की परिधि के बाहर भी अनावश्यक भीड़ न लगाई जाये। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन में लगे कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य कोई कर्मचारी कार्यालय में न उपस्थित रहे। नामांकन कक्ष निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित एआरओ को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त अभिलेखों की अच्छी तरह से जांच कर लें यदि किसी प्रकार की कमी हो तो उम्मीदवार से तत्काल सही करा लें। उन्होंने कहा कि नामांकन के उपरान्त स्कूटनी का कार्य किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी अमरिया, सम्बन्धित सीओ सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत