फर्रुखाबाद : ब्लाक प्रमुख पद के पर्चा ना मिलने पर धरने पर बैठे सपाई ,भाजपा नेता के बेटे को दिया टिकट कईयों को मिली मायूसी

फर्रुखाबाद : बढपुर ब्लाक प्रमुख पद पर चुनाव लड़ने के लिए पर्चे न मिलने से गुस्साए सपाइयों ने ब्लॉक कार्यालय पर धरना दिया। ब्लॉक बढपुर के ग्राम बुढ़नामऊ निवासी शैलेंद्र सिंह की पत्नी सरिता देवी एवं आमिलपुर निवासी अजय कुमार की पत्नी नीलम देवी ब्लॉक प्रमुख का पर्चा खरीदने ब्लॉक कार्यालय गई तो कर्मचारियों ने उन्हें पर्चा न देकर टरका दिया।
इस बात की जानकारी मिलने पर सपा के महासचिव मंदीप यादव वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह कटियार मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी आदि पदाधिकारी शाम 5 बजे ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। जिन्होंने जिन्होंने प्रत्याशी पति शैलेंद्र सिंह एवं अजय कुमार के साथ ब्लॉक कार्यालय पर धरना दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया सीओ सिटी नितेश कुमार चौकी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
सीओ ने सपा नेता की प्रभारी वीडियो भारत प्रसाद से बात करायी। श्री प्रसाद ने वायदा किया कि कल 11 बजे पर्चे दे देंगे। इस आश्वासन के बाद सपाइयों ने धरना खत्म कर दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यपाल सिंह के बेटे पल्लव सोमवंशी को ब्लाक राजेपुर से टिकट मिला है। पल्लव के अलावा संजय सोमवंशी की पत्नी संगीता ने भी आज ब्लाक प्रमुख के पर्चे खरीदे।
इसी ब्लॉक से चुनाव लड़ने के लिए सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के परिजन भास्कर दत्त द्विवेदी ने भी टिकट मांगा था उनको टिकट न मिलने पर द्विवेदी के समर्थकों में मायूसी छा गई। श्री भास्कर पूर्व में इसी ब्लॉक के प्रमुख रह चुके है। भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र सिंह राठौर ने ब्लॉक बढ़पुर से प्रमुख पद के लिए सावित्री कठेरिया को मैदान में उतारा है।
इसी सीट से भाजपा नेता प्रदीप सक्सेना एवं विमल कटियार ने भी समर्थकों का टिकट के लिए आवेदन कराया थाः सावित्री देवी का ब्लाक प्रमुख बनना तय माना जा रहा है।भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया कि ब्लाक मोहम्मदाबाद एवं ब्लाक नवाबगंज के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की जायेगी।
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह