बहेड़ी/बरेली-नंद किशोर मौर्य: तहसील क्षेत्र के गाँव निवासी एक ब्यक्ति अपने हल्के के लेखपाल पर पैमाइश के नाम पर घुस मांगने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की।
मालूम हो कि तहसील क्षेत्र के गाँव करीमगंज निवासी देवर नाथ तिवारी ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि 2019 में उन्होंने अपने खेत की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिसकी पैमाइश लेखपाल द्वारा करने के लिए सुविधा शुल्क मांगा गया। घुस का पीड़ित ने विरोध आया तो हल्का लेखपाल ने पैमाइश से मना कर दिया। जिसके बाद पीड़ित में आज एसडीएम को लेखपाल पर घुस मांगने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग करते हुए अपने खेत की पैमाइश कराने की गुहार लगाई।
छै माह में चौथा मामला तहसील कर्मचारियों का है पहले भी अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के घुस लेने के आरोप को दबाया जा चुका है दो माह पूर्व तहसील में कार्यकर्त एक महिला बाबू पर घुस लेने के मामले को अधिकारी पचा गए और महिला बाबू को क्लीन चिट दे दी। बीते कुछ रोज पूर्व नकल विभाग के कर्मचारी विनोद आर्य पर नकल बनाने के लिए रुपए मांगने का आरोप लगाया है बीते दिन बहेड़ी खास लेखपाल पर दो लाख रुपए माँगने को लेकर एक व्यक्ति ने राजस्व परिषद अध्यक्ष को शिकायती पत्र दिया।