पीलीभीत: मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत दो लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

पीलीभीत : उ0प्र0 असंगठित सामाजिक सुरक्षा बोर्ड का गठन किया गया है जिसके अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा आंनलाईन पोर्टल की शुरूआत की गयी है। उक्त बोर्ड के अन्तर्गत 45 श्रेणी के असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को योजना का लाभ पंजीकरण कराने के उपरान्त दिया जायेगा। इस बोर्ड के अन्तर्गत निम्न श्रेणीयों के कर्मकारों का पंजीकरण किया जायेगा- धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, कोरी, जुलाहा, रिक्शा चालक, घरेलू कर्मकार, कूड़ा बीनने वाला कर्मचारी, हाथ का ठेला चलाने वाला फुटकर सब्जी विक्रेता, फल फूल विक्रेता, चाय व चाट का ठेला लगाने वाले आदि कर्मकार लाभ उठा सकते हैं। उन्हें मा0 मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत दो लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पांच लाख तक का निःशुल्क इलाज के लिये आर्थिक सहायता दी जायेगी। अधिक जानकारी के लिए श्रम कार्यालय पीलीभीत से सम्पर्क कर सकते है। ऐसे सभी कर्मकारों को सूचित किया जाता है कि वह www.upsssb.in पर अपना पंजीकरण करा लें।

रिपोर्ट : रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत