फर्रुखाबाद: कमालगंज बदनाम किए जाने से क्षुब्ध युवती पायल शुक्ला ने फांसी लगाकर जान दे दी। पायल थाना कमालगंज के ग्राम सिंगीरामपुर निवासी सुरेश शुक्ला की 19 वर्षीय पुत्री थी। सुरेश बीमार पत्नी को दवा दिलाने रजीपुर गए थे घर पर पायल अकेली थी तभी पायल ने दुपट्टे से पंखे में फंदा डालकर फांसी लगा ली।
जब सुरेश पत्नी के साथ घर पहुंचे तो बेटी पर बेटी को फांसी पर लटकता देख कर काफी सदमा लगा। बताया गया की पायल की 17 जुलाई को शादी होनी थी गांव का युवक सचिन दुबे पायल से प्रेम करता था सचिन ने वर पक्ष के लोगों लोगों को पायल के अनेकों फोटो वायरल कर दिए थे जिससे पायल की शादी टूट गई। सुरेश ने बताया कि सचिन आए दिन बेटी को परेशान करता था विरोध करने पर मार डालने की धमकी देता था।टेंशन के कारण पायल ठीक से खाना भी नहीं खाती थी प्रताड़ित किए जाने के गम में बेटी ने फांसी लगाई है। सुरेश ने बताया कि मैंने बीते दिन सचिन के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ ने मामले की जांच पड़ताल की फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।
फर्रुखाबाद :संवाददाता धर्मवीर सिंह