पीलीभीत: खनन माफियाओं के ऊपर चला पुलिस का डंडा

पीलीभीत: पुलिस अधीक्षक किरीट सिंह राठौर और अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी के आदेशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सुनील दत्त के दिशा निर्देशन में अपराध को नियंत्रण रखने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से अपराधियों की धरपकड़ अभियान के चलते कोतवाली जहानाबाद पुलिस के द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है।वही अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर जहानाबाद पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भानदांडी ने बरात घर का नवनिर्माण करने के लिए बिना परमिशन के अवैध मिट्टी खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली और और अवैध मिट्टी खनन करने के लिए लाई गई जेसीबी मशीन को मौके पर ही पकड़ लिया गया वहीं जेसीबी मशीन से खनन कराने वाले आरोपी चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए हैं।कोतवाली जहानाबाद पुलिस मौके पर पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी मशीन को थाने में लाकर पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है।वहीं उक्त प्रकरण पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार कश्यप से मीडिया के द्वारा जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया है मुखबिर के द्वारा अवैध खनन की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस के द्वारा छापामार अभियान चलाते हुए कार्रवाई की गई थी,इस कार्रवाई में खनन कराने वाले आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए हैं तथा मौके से ही दो ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है।पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी सदर तहसील प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।प्रभारी निरीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा है प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशानुसार जनपद में खनन पर पूरी तरह से रोक है और इसी आदेश के अनुसार क्षेत्र में किसी भी प्रकार से क्षेत्र में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी हरिओम राठौर