पीलीभीत :माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विकास कार्यो हेतु की गई घोषणाओ के प्रभावी अनुश्रवण, समयबद्व एवं गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण करने हेतु तथा सत्त निरीक्षण किये जाने हेतु घोषणावार नामित नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की 08 घोषणाओं से सम्बन्धित कार्यो में से 04 कार्यों को पूर्ण करा लिया गया है तथा अवशेष कार्य प्रगति पर हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने ट्रांसमिशन सबस्टशन का निर्माण की की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि अबशेष कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण करा लिये जायेगें। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य प्रगति पर हंै और समयबद्व संचालित किये जा रहे हंै। अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया सब स्टेशन संचालित किया जा रहा है।
मण्डी समिति में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान जांच अधिकारी अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त कार्य पूर्ण करा लिये गये हैं। सेतु निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान रेलवे द्वारा नक्शा स्वीकृति में देरी के कारण असंतोष व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल गोरखपुर जाकर स्वीकृति प्राप्त करने हेतु कडे निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यों को गुणवत्ता परक ढंग से ससमय पूर्ण करा लिया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
बैठक में अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत