पीलीभीत: भारत के अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा रवाना किया गया, जोकि जनपद की समस्त न्याय पंचायतों में जाकर 10 दिन तक प्रचार प्रसार का कार्य करेगा। उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी एवं इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि0 के जिला समन्वयक श्री श्यामू जायसवाल भी मौजूद रहे।
उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया की वर्तमान समय में जनपद में खरीफ मौसम की धान की फसल का बीमा होना प्रारम्भ हो गया है जिस हेतु प्रीमियम रु0-1672.92 प्रति हे0 है, प्राकृतिक आपदा यथा जलप्लावन, ओलावृष्टि, भू-स्खलन व फसल कटाई के उपरान्त आगामी 14 दिनों तक खेत में कटी हुई बीमित फसलो को बेमौसम चक्रवाती वर्षा से क्षति की स्थिति में रु0-83646 प्रति हे0 तक का रिस्क कवर होगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जनपद हेतु अधिकृत बीमा कम्पनी इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि0 है जिसका टोलफ्री नं0-1800-103-5490 हैं। बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2021 है। बीमा कराने का स्थल अपनी संबन्धित बैंक एवं सहज जन सेवा केन्द्र से कराया जा सकता है।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत