पीलीभीत: मा0 सांसद श्री वरूण गांधी, मा0 जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह, मा0 विधायक बरखेड़ा एवं जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे आज क्रिटिकल गैप्स से जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड सीमा पर उत्तर प्रदेश स्वागत द्वार का शिलान्यास किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी की प्ररेणा से उत्तर प्रदेश सीमा में प्रवेश द्वार पर मझोला कस्बे में रू0 15.10 लाख की लागत से निर्माण किया जायेगा। उत्तराखण्ड के सीमा क्षेत्र उ0प्र0 के मझोला में अन्तिम बिन्दु को खास बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश द्वार पर जनपद पीलीभीत की पहचान बाॅसुरी व पीलीभीत टाइगर रिजर्व की शान बाघों के लोगो लगाकर प्रदर्शित किया जायेगा। द्वार को भव्य स्वरूप प्रदान किया जायेगा, जिससे बाहर से आने वाले लोगों को सीमा में प्रवेश का आभास करायेगा। मा0 सांसद जी द्वारा समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुये जिला प्रशासन द्वारा उक्त कार्य की सराहना की गई।
इस दौरान श्रीमती रेखा परिहार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष मा0 राकेश गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, उप जिलाधिकारी अमरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत