पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आगामी जुलाई माह में वृक्षारोपण की तैयारियों को सम्बन्ध में सम्बन्धित 27 विभागों की समीक्षा करते हुये विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अपने विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराने हेतु गढ्ढों की खुदाई का अवशेष कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि माह जुलाई के प्रथम सप्ताह में अभियान हेतु शासन द्वारा तिथि निर्धारित की जायेगी। उसी तिथि को विभागों को दिये गये लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण का कार्य कराते हुये निर्धारित पोर्टल जियो टैंगिंग का कार्य किया जायेगा। इस दौरान डीएफओ को निर्देशित करते हुये कहा कि अभियान के दिन पौधों की जियो टैगिंग कार्य हेतु सम्बन्धित विभागों के कम्प्यूटर आपरेटरों की कार्यशाला आयोजित करा ली जाये तथा पोर्टल पर जियो टैगिंग का कार्य कैसे किया जाना है इस सम्बन्ध में जानकारी दी जाये, जिससे अभियान के दिन किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी को अपने लक्ष्य के अनुसार मांग की गई पौधों की प्रजातियों व सम्बन्धित नर्सरी से समय से पौधों का उठान कराना सुनिश्चित किया जाये और सभी विभागाध्यक्ष जियो टैगिंग हेतु अपने अधीनस्थों को उक्त पोर्टल के सम्बन्ध में जानकारी अवश्य दे दें, जिससे लक्ष्य के अनुरूप टैगिंग का कार्य पूर्ण कराया जा सके।
डीएफओ द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष जुलाई माह में लगभग 31 लाख पौधों का वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा डीएफओ का निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न कराया जाये। डीएफओ को निर्देशित किया गया कि वृक्षारोपण से पूर्व समस्त पौधशाला में पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, डीएफओ सामाजिक वानिकी श्री संजीव कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाह पीलीभीत