बरेली/यूपी: नवाबगंज के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में तहसील स्तरीय पत्रकारों की एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने सुझाव देते हुए कहा की नवाबगंज तहसील में कोई पत्रकार संघ नहीं है जिस कारण आए दिन प्रशासन बा पुलिस से किसी न किसी कारण को लेकर नोकझोंक होती है और पुलिस बा प्रशासन पत्रकारों को झूठे मुकदमे में फंसाने तक की धमकी दे डालते हैं इसी के साथ अभद्र व्यवहार करने में कोई संकोच नहीं करते हैं इसलिए नवाबगंज तहसील में पत्रकार संगठन होना जरूरी है बैठक में मौजूद सभी प्रिंट मीडिया बा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने एक स्वर में संगठन बनाए जाने की सहमति दी जिस पर प्रदीप सूरी अखिलेश उपाध्याय, विनोद दिवाकर जफरुद्दीन मंसूरी ,कुतुबुद्दीन अंसारी, विश्व देव राठौर ,को चुनाव संचालन कमेटी का संरक्षक बनाया गया चुनाव कमेटी ने सर्वसम्मति से रमेश चंद्र शर्मा को नवाबगंज तहसील पत्रकार संघ का अध्यक्ष चुन लिया वही प्रदीप सूरी को महामंत्री अमित कुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष बनाया गया इसी के साथ पांच उपाध्यक्ष बनाए गए जिसमें सचिन शर्मा, साजिद अंसारी किशोर गंगवार अजय रस्तोगी, शकील अंसारी ,इसी के साथ पांच मंत्री बनाए गए शरीफुद्दीन मंसूरी राजेश कुमार कश्यप, मोहम्मद अयाज रजवी ,फिजा जैदी नजमुल अंसारी,
आज की मीटिंग में तीन दर्जन पत्रकार उपस्थित रहे बचे हुए कुछ पत्रकारों को और भी जिम्मेदारी दी जा सकती हैं