पीलीभीत :जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में स्वामित्त योजना, किसान सम्मान निधि योजना, सभी स्टाकिस्ट इम्पोर्टर्स, डीलर्स व मिलर्स द्वारा दाल के स्टाक की घोषणा नियमित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक मजिस्ट्रेट कक्ष में सम्पन्न हुई। स्वामित्त योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि 15 अगस्त समस्त कार्य पूर्ण किया जाना है, इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये। उन्होंने के कहा कि मैप-1 की पडताल एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराकर सर्वे ऑफ इण्डिया को प्रेषित किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी न्यायिक के माध्यम से प्रेषित की जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो तत्काल अवगत कराते हुये निस्तारित किया जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कार्य विलम्ब न किया जाये और कार्य तेजी के साथ सम्पन्न करायें जाये। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत कृषि उप निदेशक द्वारा भेजी गई सूची के आधार पर सत्यापन कराकर प्रेषित की जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। आज ही लेखपालों के साथ बैठक कर सूची उपलब्ध कराते हुये निर्धारित प्रारूप पर सत्यापन कराकर फीडिंग कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, उप कृषि निदेशक, समस्त उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
दाल डीलर्स के साथ समीक्षा बैठक के दौरान डिप्टी आर0एम0ओ0 को निर्देशित करते हुये कहा कि वाणिज्य कर विभाग से सूची प्राप्त कर सत्यापन कराया जाये। इसके उपरान्त सभी को निर्देशित किया जाये कि अपने स्टाक में उपलब्ध दाल की मात्रा का ब्यौरा बोर्ड पर प्रतिदिन चस्पा करेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य दाल की कालाबाजारी व मूल्य वृद्वि को रोकना है। उन्होंने डीलरों से वर्तमान दाल के दरों के सम्बन्ध जानकारी ली गई बैठक के दौरान डिप्टी आर0एम0ओ0 को निर्देशित किया गया कि समस्त तहसीलो परिवर्तन टीमें बनाई जाये तथा नियमित निरीक्षण का कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान गुणवत्ता की जांच की जाये तथा बाजार मूल्य से अधिक बिक्री करने रिटेलर्स के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जाये। इस दौरान ज्वाइंड मजिस्टेªट नूपुर गोलय, डिप्टी आर0एम0ओ0, जिला पूर्ति अधिकारी, मण्डी सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत