पीलीभीत :जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा जेल निरीक्षण के दौरान जेलर द्वारा अवगत कराया गया कि कैदियों द्वारा जेल में मिट्टी के बर्तन कुल्लढ का निर्माण किया जा रहा है, आज जेलर द्वारा जिलाधिकारी को उक्त कुल्लढों का सरकारी कार्यालयों में उपयोग करने के दृष्टिगत भेंट किये गये। जिलाधिकारी ने कलेक्टेड व विकास भवन के नाजिर को बुलाकर निर्देशित करते हुये कहा कि उक्त कुल्लढ़ों का सरकारी कार्यालयों में प्रयोग किया जाये तथा निर्धारित मूल्य के अनुसार भुगतान भी किया जाये। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट व विकास भवन के सभी कार्यालयों में प्लास्टिक के गिलासों का प्रयोग न किया जाये। उनके स्थान पर मिट्टी के बने कुल्लढों का चाय व अन्य कार्यों में प्रयोग किये जाये। यदि कार्यालयों में प्लास्टिक के गिलास का प्रयोग करते हुये पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि उक्त कुल्लढों से प्राप्त आय से जेल के संसाधनों में वृद्वि की जायेगी, जिससे कैदियों की सुविधाऐं बढेंगी।
इस दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, जेलर, कलेक्टेड व विकास भवन के नाजिर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत