तहसील पूरनपुर से करीब छह किलोमीटर दूरी पर गांव अमरैयाकलां में सुप्रसिद्ध संत लालबाबा का प्राचीन मंदिर है। मंदिर में जो भक्त सच्चे मन से आराधना करते हैं उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। रविवार को मंदिर पर मुख्य अतिथि यूपी पीसीयू सभापति एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुरेश गंगवार एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह पहुंचे। ग्रामीणों ने मंदिर पर आए हुए आगुन्तकों का स्वागत समारोह किया। लालबाबा मंदिर पर दर्जा राज्य मंत्री सुरेश गंगवार व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने लाल बाबा पार्क का शिलान्यास करते हुए मंदिर को भव्य बनाने की बात कही। पार्क स्थल पर वृक्षारोपण किया। जिलाध्यक्ष ने सम्बोधन करते हुए कहा कि लालबाबा मंदिर पर पहली बार पहुंचे है और लालबाबा पार्क का शिलान्यास करने का सौभाग्य जो मिला है। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुरेश गंगवार ने कहा कि लालबाबा मंदिर के नाम अधिकांश जमीन होते हुए भी विकसित नहीं हो सका। सबसे पहले मंदिर की जमीन कब्जा मुक्त करानी होगी। फिर मंदिर की जमीन से होने वाली आय मंदिर पर लगेगी। लालबाबा मंदिर पीलीभीत में भव्य मंदिर के नाम कहलाया जाएगा। ग्रामीणों ने दर्जा राज्यमंत्री को बताया कि गांव में 20 माह से कोई सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं है। जिस पर उन्होंने डीपीआरओ को फोन से अवगत कराया और तीन दिन में गांव में सफाई कर्मचारी की तैनाती के निर्देश दिए। इस मौके पर धर्म प्रचारक रविंद्र कुमार नंद, भाजपा नेता अशोक राजा, विधायक पुत्र रितुराज पासवान, नगरध्यक्ष आशीष शुक्ला, मनोज पासवान, रामू आचार्य, रजनीश पांडेय, संदीप खंडेलवाल, नितिन दीक्षित, पुजारी कन्हईदास, भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाउपाध्यक्ष रेखा परिहार, अमित अग्रवाल, सोनदेव सरोज, प्रवेश भारती, धीरज मिश्रा, विजय कुमार, सियाराम कुशवाहा, रामकुमार, धर्मवीर, सरवन सिंह, सियाराम, दयाराम, जितेंद्र कुमार, वीरू राजपूत, प्रदीप, छत्रपाल आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट :रामनिवास कुशवाहा