बरेली-बेटे की हत्यारों से बदला लेने की फिराक में मृत बेटे के पिता को किया गिरफ्तार

बरेली | बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए योजना बना रहे एक पिता को नवाबगंज पुलिस ने दो सुपारी किलर के साथ गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे , चार कारतूस , एक खुखरी को बरामद किया है | जानकरी के मुताबिक वर्ष 2018 में क्योलड़िया थाना क्षेत्र के गांव डंडिया नजमुलनिशा में प्रेमप्रसंग में विजयपाल की हत्या रमेश चंद्र ने अपने भाई व् साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी | इसी बात का बदला लेने के लिए विजयपाल के पिता श्रीपाल पुत्र रामचरन निवासी नवाबगंज मोहल्ला भट्टा पहलवान ने दो  सुपारी किलर को रमेश चंद्र की 150000 रूपए की सुपारी दी थी | पुलिस को मामले की जानकारी किसी तरह हो गई | पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले के खुलासे के लिए आदेश दिए गए | इसी दौरान नवाबगंज पुलिस 16 जून को वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी | इसी दौरान एक मुखबिर ने पुलिस को हत्या की योजना बना रहे लोगो की सूचना दी | पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए श्रीपाल के साथ सुपारी किलर भंवरपाल थाना हाफिजगंज निवासी , रामपाल उर्फ़ नन्हे निवासी हाफिजगंज को गिरफ्तार कर लिया | जब  पुलिस ने  मामले की पूछताछ नए सिरे से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि विजयपाल का पिता अपने बेटे की हत्या का बदला लेना चाहता था इसलिए उसने 150000 रूपए की फिरौती दी | श्रीपाल ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने हत्या कराने के लिए भंवर पाल , रामपाल को 82 हजार रूपए भी एडवांस में दिए थे |एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि नवाबगंज थाना प्रभारी को सूचना मिली कि वर्ष 2018 में क्यूलड़िया थाना क्षेत्र में विजपाल की रमेश चंद्र ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर  प्रेमप्रसंग के चलते हत्या कर दी थी, इसी बात का बदला लेने के लिए विजयपाल के पिता श्रीपाल ने दो लोगो को सुपारी दी है । पुलिस ने  हत्या की योजना  बनाते हुए तीनों आरिपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।