बरेली – बेसिक शिक्षा समिति के प्रदेश पदाधिकारियों के चुनाव शीघ्र कराये जायें – बालेदीन पाल

आँवला – मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की जिला इकाई बरेली ने प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना को जिला अध्यक्ष बालेदीन पाल के नेतृत्व में ज्ञापन देकर मांग की कि जिला कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक बुलाकर दोनों के मध्य सामंजस्य स्थापित किया जाये।
प्रदेश स्तर पर वोटर लिस्ट व आय व्यय का ब्यौरा अभी तक तैयार न होने पर जिला समिति ने रोष प्रकट करते हुये मांग की कि शीघ्र चुनाव कराये जायें अथवा दोनों समितियों की संयुक्त बैठक में निर्विरोध प्रदेश पदाधिकारी चुन लिये जायेंगे।
उपस्थित स्कूल संचालकों ने प्रदेशाध्यक्ष की वर्तमान वर्ष के नवीनीकरण शुल्क रु 500 कोरोना स्कूल बन्दी के कारण माफ करने की प्रशंसा करते हुए लिखा कि इससे गली, मोहल्लों व ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों तक साकारात्मक संदेश गया है कि समिति उनके दुख दर्द की सहभागी है।
ज्ञापन में मांग की गयी कि वर्ष 19- 20 के सदस्यों जिन्होंने 20- 21 में कोरोना स्कूल बन्दी से आर्थिक परेशानी के कारण नवीनीकरण नहीं कराया उन्हें भी मतदान का अधिकार दिया जाये। प्रदेशाध्यक्ष ने समिति जिला प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि संयुक्त बैठक में समस्त मांगों व अपेक्षाओं का निराकरण हो जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में जिला पदाधिकारी अध्यक्ष बालेदीन पाल, उपाध्यक्ष छत्रपाल गंगवार , अरविंद शर्मा महामंत्री अरविंद गौड़ मंत्री हृदेश यादव, संगठन मंत्री नरेश गंगवार व कानूनी सलाहकार मुकेश चन्द्र ममगाईं प्रमुख रूप से शामिल थे।
प्रदेश व जिला कार्यकारिणियों की संयुक्त बैठक आगामी 22 जून दिन मंगलवार को प्रातः 9= 30 बजे बरेली में थाना प्रेमनगर के सामने सैण्ट राम स्वरूप कान्वेंट, सी० आई० पार्क में योजित की गयी है । प्रदेशाध्यक्ष श्री सक्सेना ने चेतावनी दी है कि यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा प्रदेश व जिला बरेली की कार्यकारिणियों के अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों व सदस्यों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

जगदीश चन्द्र सक्सेना
प्रदेशाध्यक्ष
बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश
मो० – 9219196917

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा